अब आने वाले समय में
कहाँ सबकी सदियाँ हो पाएँगी
एक दुल्हन के लिए फिर
स्यंबर रचाई जायेगी ।
अभी एक दुल्हे के पीछे बाराती जाते हैं
तब दुल्हों की बारात बुलाई जायेगी
आज लोग दो शादियाँ तो कर लेतें हैं
तब बमुश्किल एक शादी हो पायेगी ॥
इन्सान जिस तरह अपनी बेटियों
को पेट में ही मर रहा है
इसे इतिहास में डायनासोरों
से तुलना की जायेगी ॥
लेकिन एक बात इसमे भी अच्छी होगी
दहेज़ के लिए जलेगा दूल्हा, फिर कोई
बेटी नहीं जिन्दा जलाई जायेगी ॥
और प्रेम विवाह का क्या कहें
एक बोर्ड लगाकर प्रेमियों से
क्वोलिफिकेसन मांगी जायेगी
योग्यतानुसार किसी को हरी झंडी तो,
किसी को वेटिंग की लिस्ट पकडाई जायेगी॥
और तलाक की बात मत सोचना
क्योंकि जिंदगी में फिर कभी
शादी नहीं हो पायेगी ॥
लोग इस विभीषिका को क्यों नहीं समझते !
समझेंगे तब जब देश में लड़कियों की
त्रासदी आ जायेगी ,
और एक पूरी पीढी बिना शादी के रह जायेगी .......
रत्नेश त्रिपाठी (दिल्ली )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
और एक पूरी पीढी बिना शादी के रह जायेगी
===
भविष्य के प्रति आपकी दृष्टि सराहनीय है. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति दी है आपने अपनी रचना मे.
एक टिप्पणी भेजें