एक आम आदमी !
सरकार - वर्तमान सरकार अपने तो देश को लूट रही है ..लेकिन आम आदमी का जीवन महगाई के मार से त्रस्त कर रही है .......मेरी नजर में ये सबसे बड़े देश द्रोही हैं ...
विपक्ष - वर्तमान विपक्ष नपुंशकता की सीमा पार कर चूका है और बिल्ली की तरह छींका टूटने का इन्तजार कर रहा है ..........ये देश द्रोहियों का अप्रत्यक्ष्य रूप से साथ दे रहा है ..
सरकार के सहयोगी - ये उस लोमड़ी की तरह हैं जो शिकार का जूठन न मिलने तक शेर के खिलाफ षडयंत्र करती है और जैसे ही शेर शिकार की जूठन छोड़ता है लोमड़ियाँ वापस खुश हो जाती हैं .........
तथाकथित सामाजिक कार्यकर्त्ता - बिना नाम लिए इतना ही कहूँगा की इन्होने भी आम जनता का खूब फायदा उठाया और अब ये भी मलाई खाने की फिराक में हैं ..........
आम आदमी - इसके पास सोचने और सहने के आलावा कोई रास्ता नहीं है ....जो रास्ता है उसे वह खुद नहीं समझता और इसी नासमझी का फायदा देशद्रोही नेता और मलाईलोलुप तथाकथित सामाजिक कार्यकर्त्ता उठा लेते हैं ..........
इसलिए ये ध्यान रखें की ...हम सुधरेंगे जग सुधरेगा ......
वन्देमातरम !
सरकार - वर्तमान सरकार अपने तो देश को लूट रही है ..लेकिन आम आदमी का जीवन महगाई के मार से त्रस्त कर रही है .......मेरी नजर में ये सबसे बड़े देश द्रोही हैं ...
विपक्ष - वर्तमान विपक्ष नपुंशकता की सीमा पार कर चूका है और बिल्ली की तरह छींका टूटने का इन्तजार कर रहा है ..........ये देश द्रोहियों का अप्रत्यक्ष्य रूप से साथ दे रहा है ..
सरकार के सहयोगी - ये उस लोमड़ी की तरह हैं जो शिकार का जूठन न मिलने तक शेर के खिलाफ षडयंत्र करती है और जैसे ही शेर शिकार की जूठन छोड़ता है लोमड़ियाँ वापस खुश हो जाती हैं .........
तथाकथित सामाजिक कार्यकर्त्ता - बिना नाम लिए इतना ही कहूँगा की इन्होने भी आम जनता का खूब फायदा उठाया और अब ये भी मलाई खाने की फिराक में हैं ..........
आम आदमी - इसके पास सोचने और सहने के आलावा कोई रास्ता नहीं है ....जो रास्ता है उसे वह खुद नहीं समझता और इसी नासमझी का फायदा देशद्रोही नेता और मलाईलोलुप तथाकथित सामाजिक कार्यकर्त्ता उठा लेते हैं ..........
इसलिए ये ध्यान रखें की ...हम सुधरेंगे जग सुधरेगा ......
वन्देमातरम !
3 टिप्पणियां:
sarthak kathan ...
abhar .
बस यही इक बात है ... कोई अपने आप में नहीं सुधारना चाहता ...
आदरणीय अनुपमा जी और दिगंबर सर ...आप दोनों का सादर धन्यवाद !
एक टिप्पणी भेजें