आपका हार्दिक अभिनन्‍दन है। राष्ट्रभक्ति का ज्वार न रुकता - आए जिस-जिस में हिम्मत हो

शनिवार, 31 अगस्त 2013

अपना देश प्रजातान्त्रिक देश है ही नहीं ये बात खेलों के मध्यम से भी समझा जा सकता है । हाकी, फ़ुटबाल, बालीबाल, कबड्डी आदि आदि खेल प्रजातान्त्रिक खेल हैं जिसमे सभी खिलाडियों की समान सहभागिता होती है … वहीँ क्रिकेट को देखिये ये राजतंत्रात्मक खेल है जहाँ हर कोई किसी एक को खेलते देखना चाहता है.………और ये सब जानते हैं की क्रिकेट ही एक मात्र खेल देश में सुरक्षित है .बाकि खेल तो संरक्षण की सूचि में आ चुके है या विलुप्त हो चुके हैं …… 
इसलिए आज भी देश पर विदेशी राज कर रहे हैं क्यूंकि हमारी मानसिकता ही दूषित हो चुकी है। …और हम संरक्षण की सूचि में आ चुके हैं.…… देश में राज कर रहा राजपरिवार हमारी रोज बैंड बजा रहा है। …… प्रजातांत्रिक खेल नष्ट हो रहे हैं और राजतंत्रात्मक खेल फलफूल रहे हैं। …… डॉ रत्नेश त्रिपाठी