सोमवार, 7 मार्च 2011
बुमन डे का क्या औचित्य है ?
मेरे विचार से इस डे की जरुरत ही नहीं है ...हम पढ़े लिखे लोग इन्ही जबजस्ती के दिनों के नाम पर ...देश का करोणों रूपया फूक देते हैं और होता क्या है सिर्फ विचार ..जो अगले ही पल बदल जाता है .....हमें जरुरत इस डे की नहीं ..हमें जरुरत अपने पारिवारिक संस्कारों को पुनर्जीवित करने की है ..जिसमे एक बच्चा वयस्क होने तक नारी के विभिन्न रूपों का दर्शन करता है ..और उन संस्कारों से परिवार और समाज दोनों का भला होता है ....आज का तथाकथित आधुनिक समाज में सबसे बड़ी कमी इन्ही पारिवारिक संस्कारों की है | जहाँ हर हर वस्तु भोग से जुड़ती जा रही है ..और उस वस्तु में नारी भी जोड़ दी गयी है |
एक घटना का मै वर्णन करता हूँ ...पिछले जाड़े में मै नॅशनल म्यूजियम में क्लास करने जा रहा था ..मेरी बस जैसे ही झंडेवाला से रामकृष्ण आश्रम पहुची वहां दो युवतियां बस में चढ़ीं लेकिन फिर उतर गयीं .साथ में तीन युवक बैठे थे देखने में काफी टिप-टाप थे.. उन्होंने इसपर व्यंग मारा की ..अरे आ के बैठ गयी होती तो कम से कम शरीर में गर्मी आ जाती ..और भी बहुत कुछ जिसे मै लिख नहीं सकता खैर !
क्या इस तरह के डे इन युवको के सोच को बदल सकते हैं ...अगर हाँ तो खूब मनाईये ...लेकिन वास्तविकता ये नहीं है ..संक्षिप्त में इतना ही कहना है की समाज को कोई भी सोच दंड या पैसे की बर्बादी करने वाले इन डे से नहीं बदली जा सकती ..उसे सिर्फ संस्कारों से बदला जा सकता है ...और यही संस्कार हमें बताते हैं की ."नारी है अपराजिता "
रत्नेश त्रिपाठी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
वैसे ये दिन कम से कम इसलिए तो मनाया ही जा सकता है की हमें मिल कर अपनी अपनी मानसिकता में सुधार करने की जरूरत है ...
अगर ऐसा हो जाये तो भाई साहब हमें ये दिन रोज मानना चाहिए !
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!!
mainpoori tarah sehmat hoon aapke vichaaro se ratnesh.. par dheere dheere hamaari maulikta aur sanskaar khatm hote ja rahe hain.. agar hum vaastwikta aur saatwik vicharo pe baat karein toh yahan usko so called " DOWN-MARKET" samjha jata hai.. jis par main kayi baar charcha kar chuki hoon apne notes mein bhi..
par agar humein kuch aur aage barhna hai toh humein apne ethics a moral values k sath hi chalna hoga.. ye logo ko samajhna hoga...
aapko badhaayi hai.. aapne iss vishay pe socha aur vichar bhi vyakt kiya...!!
आपका बहुत बहुत धन्यवाद ! धन्यवाद इसलिए क्योंकि आपने मेरे विषय को समझा .....
एक टिप्पणी भेजें