आपका हार्दिक अभिनन्‍दन है। राष्ट्रभक्ति का ज्वार न रुकता - आए जिस-जिस में हिम्मत हो

शनिवार, 19 दिसंबर 2009

काकोरी कांड बलिदान दिवस

आज हम सभी देशवाशी उन क्रन्तिकारी वीरों को याद करें और नमन करें जिन्होंने इस देश के लिए अपने जीवन का बलिदान किया,
१९ दिसंबर, काकोरी कांड के नायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जैसे वीरों के 82 वें बलिदान दिवस पर उनको हमारा शत-शत नमन, आज पूरे राष्ट्र को इन वीरों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए जिनके प्रयासों से हमें आजादी मिली. वास्तव में हमारे सच्चे नेता, हमारे सच्चे नायक यही हैं जिन्होंने अपने जीवन से अधिक अपने राष्ट्र कि स्वतंत्रता को प्यार किया और अपने जीवन का बलिदान किया.
राष्ट्र के प्रति हम अपने कर्तव्यों को समझें और इन वीरो के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें. आईये आज हम सब मिलकर यह प्राण करें कि ---हम सुधरेंगे जग सुधरेगा,
और अंत में वही पंक्तियाँ जो इन वीरों के लिए गयी जाती हैं,

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
वन्दे मातरम

रत्नेश त्रिपाठी

8 टिप्‍पणियां:

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

Mithilesh dubey ने कहा…

वन्दे मातरम......

राज भाटिय़ा ने कहा…

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह मैरे इन शहीद बुजुर्गो को नमन,

Smart Indian ने कहा…

शहीद हुतात्माओं को नमन. याद दिलाने का धन्यवाद.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

नमन है मेरा इन शहीदों को जिनके बिना ये आज़ादी अधूरी रह जाती ..........
जय हिंद .....

जयंत - समर शेष ने कहा…

vande Maataram!!!!

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

pranaam.....


VANDEMATRAM......!!!!

Pawan Kumar ने कहा…

काकोरी के शहीदों को याद करने के लिए बहुत ही अच्छी पोस्ट........
इसी विषय पर हमने भी कुछ लिखा है...!